केदारनाथ : सिर्फ 45 दिन में पहुंचे सात लाख से ज्यादा तीर्थयात्री, अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में आज तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं, केदारनाथ में शनिवार तक सात लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं । पिछले सभी सालों का रिकॉर्ड अगर देखा जाए तो इस साल सिर्फ 45 दिन में ही तीर्थ यात्रियों की संख्या ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है, जबकि अभी चार धाम यात्रा के 4 महीने बाकी हैं ।
बीते वर्ष जहां पूरे यात्रा सीजन में कुल 732241 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर नया कीर्तिमान बनाया था, वहीं इस साल महज डेढ़ महीने की यात्रा में ही 735032 यात्रियों के दर्शन करने से यह रिकार्ड भी टूट गया है। जून माह में यात्रा ने नया कीर्तिमान बनाया है। इस दौरान उम्मीद से कई गुना श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं। शनिवार को केदारनाथ में आठ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। आस्था का ऐसा सैलाब इससे पूर्व कभी भी केदारनाथ में नहीं उमड़ा था, आए दिन मौसम खराब होने के बाद भी इस वर्ष यात्रा उम्मीदों से कई गुना अधिक रही है। पूरे यात्रकाल में दस लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है।
वर्ष 2013 में केदारनाथ में भीषण आपदा आई और त्रासदी से यहां पूरी तरह यात्रा ठप हो गई थी, वर्ष 2014 में पूरे साल बमुश्किल 40832 यात्री दर्शनों को पहुंचे। जबकि वर्ष 2015 में 1,54430, वर्ष 2016 में 3,95033 एवं वर्ष 2017 में 4,71235 ने केदार बाबा के दर्शन किए। वर्ष 2018 में 7,32,241 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए, और तब सबने इसे बड़ी उपलब्धि बताया, अब वर्ष 2019 की यात्रा ने तो पिछले सभी रिकार्ड धरासाई कर दिए हैं।
यात्रा की इस सफलता से मंदिर समिति और स्थानीय व्यवसायियों में भी काफी खुशी है, वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम को भी इस बार चार धाम यात्रा से पिछले सालों की तुलना में काफी अच्छी आय हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के बार-बार केदारनाथ के दौरे से भी लोगों के दिल से आपदा का खौफ खत्म हुआ है वहीं राज्य सरकार और प्रशासन भी इस बार की यात्रा के अनुभवों से सीख लेकर आने वाले वर्षों में यात्रा को और सुगम बनाने की कोशिश कर रहा है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )