केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख तय, रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु आए इस बार
Closed
दशहरे के दिन उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट बंद करने की तारीख तय हो गई है, इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ यात्री आए थे, अभी भी यात्रा चालू है। केदारनाथ में आपदा आने के बाद इस बार पहली बार चारधाम के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अपने उच्चतम स्तर पर है।
आपको बता दें कि केदारनाथ के कपाट 29 अक्टूबर, बदरीनाथ के कपाट 17 नवंबर, गंगोत्री के कपाट 18 अक्टूबर और यमुनोत्री के कपाट 29 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे। विजयदशमी पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से आयोजित समारोह में धर्माचार्यों की उपस्थिति में तिथि का ऐलान किया गया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)