Uttarakhand गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, कोरोना के बावजूद 43 हजार श्रद्धालु पहुंचे इस बार
उत्तराखंड के चार धामों में से एक प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज रविवार दोपहर 12:15 पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं, इसके बाद भक्तों के जयकारे और सेना के बैंड के साथ मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा के लिए रवाना हो गई है। आपको बता दें कि गंगोत्री धाम गंगा नदी का उद्गम स्थल है और यह उत्तरकाशी जिले में मौजूद है।
कपाट आज कार्तिक शुक्ल पक्ष के अन्नकूट पर्व पर दोपहर 12:15 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए, श्रद्धालु अब अगले 6 महीने तक मां गंगा के दर्शन मुखबा में कर सकेंगे। 16 नवंबर को भैया दूज के पर्व पर मुखबा में मां दुर्गा की डोली पहुंच जाएगी जहां अगले 6 महीने तक गंगा की पूजा अर्चना की जाएगी, कोरोना काल के चलते इस बार गंगोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक करीब 43000 श्रद्धालु यहां मां गंगा के दर्शन कर चुके हैं।
यमुनोत्री धाम के कपाट 16 नवंबर को बंद किये जाएंगे, यहां अभी तक करीब 14000 श्रद्धालु कोरोना काल की परेशानियों के बावजूद दर्शन कर चुके हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)