चंपावत : बारिश के कारण बंद सड़क खुल गई, टनकपुर से अब आ रहे वाहन, खटीमा में युवक बहा
Updated Report 9 July 2020, बारिश के कारण चंपावत और टनकपुर के बीच में बंद सड़क अब खुल गई है, सड़क पर इस वक्त ट्रैफिक की आवाजाही जारी है, भारी बारिश के मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए सड़क पर जगह-जगह सड़क खोलने वाली टीमें और जेसीबी मशीन लगाई गई है। हालांकि ज्यादा ट्रैफिक की स्थिति में यातायात को अभी नियंत्रित कर भूस्खलन वाली जगह से गुजारा जा रहा है।
Report 8 July 2020. उत्तराखंड में कुमाऊं में हो रही बारिश के चलते N.H.9 चम्पावत, स्वाला (Champawat) के पास मलवा आने के कारण बाधित हो रहा है, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने जिला प्रशासन के निर्देशों पर पहाड़ो पर जाने वाले वाहनों को रोक दिया है। अतिआवश्यक वस्तुओं के वाहनों समेत यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं यात्रियों समेत वाहन चालकों का कहना है कि पिछले 36 घण्टे बीत जाने के बाद भी रास्ता बाधित है, जिसको लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपदा के समय किसी भी प्रकार के पीड़ित लोगों के आने-जाने की कोई व्यवस्था नही की गई है। मामले में टनकपुर उपनिरिक्षक ने बताया कि सड़क बाधित होने की वजह से वाहनों व यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। कल तक छोटी गाड़ियां किसी तरह निकल पा रही थी।
वहीं सीमान्त खटीमा के गौटिया में आबादी के बीच बह रहे खकरा नाले में डूब कर एक युवक लापता हो गया। सुचना पर प्रशाशन की टीम मौके पर पहुंच युवक की तलाश शुरू कर दी। गौटिया के कादरी कालोनी में रहने वाला युवक समीर उम्र 17 साल सामान लेकर खकरा के किनारे किनारे घर वापस आ रहा था कि तभी किनारे की मिटटी ढह गयी और युवक डूब गया। युवक को लोगो ने काफी दूर बहते हुए देखा लेकिन पानी के बहाव में युवक का कोई अता पता नही चला। युवक के डूबने की सुचना पर उपजिलाधिकारी निर्मला बिस्ट, सीओ, कोतवाल सहित फायर के लोग भी पहुंच गए, युवक का शव घर से दो सौ मीटर की दूरी पर ही मृत अवस्था में मिला। चंपावत से सुरेंद्र गुप्ता
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)