Uttarakhand सावधान, चंपावत पुलिस के हत्थे चढ़े नकली नोट बनाने वाले, उधमसिंह नगर और यूपी से भी जुड़े हैं तार
उत्तराखंड में 3 ऐसे लोग पकड़े गए हैं जो खुद ही नकली नोट बना रहे थे और बाजार में खपा रहे थे, ये गिरफ्तारी चंपावत पुलिस ने की है, बताया जा रहा है कि इन तीनों के तार उधम सिंह नगर जिले और उत्तर प्रदेश से भी जुड़े हुए हैं। तीनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है, तीनों के पास से 3 लाख रुपये के नकली नोट और नकली नोट बनाने की मशीन बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह के अनुसार नकली नोट की खेप पकड़ने के मामले में चंपावत पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता मिली है। चंपावत एसपी के मुताबिक़ टनकपुर में 4 लाख की नकली करेंसी तीन लोगों से बरामद की गई, नकली नोट बनाने वाले यूपी और ऊधम सिंह नगर के रहने वाले हैं । तीनों के पास से बरामद नकली नोट के साथ नकली नोट बनाने वाले उपकरण भी बरमाद किये गए हैं ।
हमारे कुमाऊं प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पुलिस अब पता लगा रही है कि इन तीनों के द्वारा बाजार में कहां-कहां नकली नोट खपाए गये हैं। सूत्रों के अनुसार पकड़े जाने से पहले तीनों के द्वारा उत्तराखंड में कई जगहों पर नकली नोट बनाकर उन्हें बाजार में खफाया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)