ये है उत्तराखंड का शेर, आमने-सामने की लड़ाई में दो नक्सली से हुआ सामना, फिर क्या किया पढ़िए
आइए आज आपको उत्तराखंड के एक शेर जवान से मिलवाते हैं, एसएसबी में कार्यरत इस जवान का नाम कॉस्टेबल गणेश सिंह राणा है, 2018 में झारखंड के दुमका जिले के जंगलों में ये अपने साथी जवानों के साथ गश्त कर रहे थे, तभी इनका सामना नक्सलियों से हो गया।
उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा के पेंटर फार्म के रहने वाले गणेश सिंह ने नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में आमने-सामने की लड़ाई में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया, उनकी इस बहादुरी के लिए गणेश सिंह राणा को 26 जनवरी पर राष्ट्रपति ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया, उनको यह पुरस्कार मिलने से इलाके में खुशी का माहौल है। कास्टेबल राणा को उनकी बहादुरी के लिए वर्ष 2019 में एसएसबी के डीजी द्वारा स्वर्ण पदक के अलावा चार प्रशस्ति पत्र भी मिल चुके हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)