Uttarakhand चलती कार पर पहाड़ से गिरा बोल्डर, मौके पर ही हुई मौत
उत्तराखंड में आज एक दुखद हादसा हो गया, एक कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कार में 4 लोग सवार थे, जब पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हुए तो 3 लोग कार से उतर कर भाग गए, लेकिन जब तक चौथे व्यक्ति को उतरने का मौका मिलता, बड़ा बोल्डर कार के ऊपर गिर गया, इस घटना में कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई।
यह घटना चमोली जिले के गोपेश्वर-पोखरी सड़क की है, कार को पोखरी नगर पंचायत के ईओ नंदराम तिवारी चला रहे थे। कार में तीन और व्यक्ति सवार थे, पहाड़ी से जब पत्थर गिरने शुरू हुए तो 3 लोग कार से उतर कर भाग गए। नंदराम तिवारी को कार से उतरने का मौका नहीं मिला, वह कार में ही बैठे थे तभी एक बड़ा बोल्डर कार के ऊपर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल उत्तराखंड में शनिवार और रविवार से हो रही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में कई सड़कों में मलवा आ गया है, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में बादल फटने की घटना भी हुई है, हालांकि इसमें कोई इंसान की जान नहीं गई है ।लेकिन बताया जा रहा है कि टिहरी जिले में कुछ मवेशी मलबे के नीचे दब गए हैं, वहीं रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने के कारण लोगों को काफी नुकसान हो गया, देहरादून में लोगों को जगह-जगह जलभराव का सामना करना पड़ा है। पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिले में कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)