Uttarakhand तेंदुए ने 12 साल की लड़की को बनाया शिकार, इलाके में दहशत का माहौल
उत्तराखंड में एक 12 साल की लड़की को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है, चमोली जिले के नारायणबगड़ के गैरबारम गांव में ये घटना सोमवार देर शाम घटी, घटना के बाद लड़की के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को खोजना शुरू कर दिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार गैरबारम गांव के प्रधान की 12 साल की बेटी दृष्टि सोमवार देर शाम गौशाला से वापस आ रही थी, तभी घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। लोगों ने इसके बाद शोर मचाया, शोर के कारण गुलदार मौके से भाग गया लेकिन तब तक बालिका की मौत हो चुकी थी। इस घटना के तुरंत बाद तेंदुए ने गांव में ही एक अन्य व्यक्ति के घर में घुसकर उस पर हमला किया, लेकिन वो किसी तरह बच गये।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इलाके में पिछले दो महीने में गुलदार का ये तीसरा हमला है, इससे पहले गुलदार ने भ्याड़ी गांव में एक चार साल के बच्चे को मार दिया था। इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है, लोगों की मांग है कि इलाके में गुलदार को जल्द पकड़ा जाए या उसे शिकारी लगाकर मार दिया जाए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)