Uttarakhand जान पर खेल अपनी मां को मौत के मुंह से निकाल लाई बहादुर बेटी, रौंगटे खड़े कर देगी आपके गढ़वाल से ये खबर
उत्तराखंड में एक बहादुर बेटी अपनी मां को मौत के मुंह से निकाल लाई, इस घटना के बाद इस बहादुर बेटी के साहस और निडरता कि हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल बेटी अपनी मां के साथ पालतू जानवरों के लिए चारा लेने के लिए जंगल में गई थी, दोनों अपने जानवरों के लिए चारा एकत्र कर रहे थे कि तभी मां का पैर फिसल गया और वह उफनती बरसाती नदी में गिर गई, नदी में काफी तेज बहाव था और यह बहाव महिला को अपने साथ तेजी से बहाने लगा।
मां को बहता हुआ देख बेटी ने पहाड़ी नदी में छलांग लगा दी, किसी तरह बेटी मां को पकड़कर किनारे ले आई, जिसके बाद कुछ लोगों की मदद से महिला को गंभीर घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, महिला की स्थिति अब सही है।
यह घटना चमोली जिले के जोशीमठ स्थित तपोवन की है, यहां रामकली देवी अपनी बेटी किरण के साथ अपने जानवरों के लिए चारा लेने जंगल में गई थी, बहती हुई रामकली देवी को उसकी बेटी किरण तूफानी नदी से निकाल लाई, आस-पास में ही एनटीपीसी के कुछ कर्मचारी मौजूद थे, उन्होंने जब बेटी का हल्ला सुना तो वो भी मौके पर पहुंच गए। सबने मिलकर रामकली देवी को अस्पताल पहुंचाया, रामकली देवी की हालत अब बिल्कुल सही है और इलाके में बेटी किरण की काफी तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि बेटी किरण के साहस और निडरता के कारण आज उसकी मां की जान बच पाई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)