Uttarakhand : 2 भीषण सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, खाई में गिरे यात्री वाहन
उत्तराखंड में दो भीषण सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है, इसमें कई लोग घायल भी हो गए हैं। चमोली जिले में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि अल्मोड़ा जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों ही जगह पर यात्री वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से काफी गहरी खाई में गिर गये, दोनों घटनाओं में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना चमोली जिले के थराली की है, यहां नारायणबगड़- परखाल मोटर मार्ग पर रेंगांव के नजदीक एक वैगनआर कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि वैगनआर कार को चला रहे वाहन मालिक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बुधवार देर शाम को यह घटना घटी है और घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और शवों को घटनास्थल से निकाला, उसके बाद घायल व्यक्ति को नारायण बगड़ के अस्पताल पहुंचाया गया, तीनों मृतक नारायणबगड़ के ही रहने वाले हैं।
दूसरी घटना अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया की है, खीड़ा पुलिस स्टेशन के गोविंदपानी के नजदीक एक बोलेरो वाहन जो यात्रियों को लेकर आ रहा था, गहरी खाई में गिर गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। वाहन में सवार सभी लोग मल्ला गजार के रहने वाले थे। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, घटना बुधवार शाम की है, इस घटना में मल्ला गजार निवासी कैलाश सिंह की मौत हो गई है जो दिल्ली में नौकरी करता था और लॉकडाउन के बाद अपने गांव वापस आया हुआ था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)