Breaking News उत्तराखंड : टिहरी डैम को लेकर बड़ी खबर, मोदी सरकार ने लिया फैसला
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टिहरी डैम में सरकार की हिस्सेदारी को बेच दिया है, इस फैसले के बाद अब टिहरी डैम के प्रबंधन का पूरा नियंत्रण उस कंपनी के पास चला जाएगा जिसको सरकार ने अपनी हिस्सेदारी बेची। दरअसल टी एच डी सी एल यानीकि टेहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में सरकार ने अपनी 75% हिस्सेदारी एनटीपीसी को बेच दी है, एनटीपीसी यानीकि नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन एक बड़ी पब्लिक सेक्टर यूनिट है, अब टिहरी डैम का पूरा प्रबंधकीय कंट्रोल एनटीपीसी के हाथों में होगा, यह फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीएचडीसीएल इंडिया लिमिटेड (THDCIL) का मैनेजमेंट कंट्रोल भी NTPC को मिलेगा। आगे पढ़िए कैबिनेट के अन्य फैसले…
कैबिनेट ने बुधवार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) समेत 5 सरकारी कंपनियों में स्ट्रैटेजिक विनिवेश को मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैबिनेट ने BPCL, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) और कॉनकोर (CONCOR) में विनिवेश को मंजूरी दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ CPSEs में हिस्सा 51% से घटाने को मंजूरी दी है. हालांकि इनमें मैनेजमेंट कंट्रोल सरकार के पास रहेगी। आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने आर्थिक सुस्ती से निजात पाने और राजस्व बढ़ाने के लिए सरकारी कंपनियों में अब तक के सबसे बड़े विनिवेश को मंजूरी दी है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)