उत्तराखंड को मोदी सरकार से 1400 करोड़ की सौगात, बदलेगी 9 जिलों के 16 शहरों की तस्वीर
उत्तराखंड के 9 जिलों के 16 शहरों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरी करते हुए इन शहरों की तस्वीर बदलने के लिए उत्तराखंड को बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश को केंद्र की तरफ से 16 शहरी क्षेत्रों के लिये 1400 करोड़ रूपये की योजना को मंजूरी मिल गई है, योजना को मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है, आईये आपको बताते हैं कि इन 14 सौ करोड़ रुपए की योजनाओं से किन जिलों में कौन-कौन से शहरों को फायदा होगा।
ये परियोजना एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) द्वारा वित्त पोषित हैं और इसके कार्यान्वयन के लिए शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUSDA) का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना से शहरी क्षेत्रों में पेयजल, ड्रेनेज, सीवर, सड़क, ट्रांसपोर्ट जैसे कार्य तेजी से होंगे, पहले चरण में डोईवाला, विकासनगर,पिथौरागढ़, काशीपुर, रुद्रपुर तथा दूसरे चरण में गोपेश्वर, जोशीमठ,श्रीनगर, टनकपुर, चंपावत,अल्मोड़ा, बागेश्वर,किच्छा, खटीमा, जसपुर, सितारगंज में सीवरेज, सड़क, ट्रांसपोर्ट, पेयजल ड्रेनेज के कार्य किए जाएंगे।
परियोजना के तहत प्रदेश के कुल 9 जिलों के 16 नगरों में पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, सड़क, ट्रांसर्पोट, आईसीटी आदि कार्य कुल दो चरणों में प्रस्तावित हैं, जिसकी अवधि 10 वर्ष रहेगी। कुल प्रस्तावित लागत 2800 करोड़ रूपये आंकी गयी है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन पर क्लिक करें)