उत्तराखंड में केंद्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल का व्यापक असर, कई जगह मारपीट मचा हाहाकार
उत्तराखंड में राष्ट्रीय श्रम संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल का गंभीर असर देखने को मिल रहा है, यहां बैंक, डाकघर, बिजली विभाग, बीमा कर्मी और ट्रेड यूनियनों से जुड़े हुए कर्मचारी हड़ताल पर रहे! देहरादून में तो कई जगह हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियों के साथ ग्राहकों की मारपीट भी हो गई, हालात को देखते हुए यहां पुलिस बुलानी पड़ी, ऋषिकेश में भी बैंक कर्मचारियों के साथ ग्राहकों की मारपीट की खबर है।
उत्तराखंड के कई जिलों में इस हड़ताल को आशा कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिला, समूह ग के भी कई कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल दिखे, यह हड़ताल अभी कल भी जारी रहेगी। कई जिलों में ग्रामीण बैंकों के कर्मचारी भी हड़ताल पर दिखे, न्यूनतम मजदूरी, नई पेंशन नीति को बंद करने और परिवहन नियमों में संशोधन के साथ-साथ कई अन्य मांगों को लेकर यह 2 दिन की हड़ताल बुलाई गई है ।देहरादून और दूसरे बड़े शहरों में ऑटो रिक्शा, टैक्सी, मैक्सी, जीप और निजी बसों के भी इस हड़ताल में शामिल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन सेवाओं से जुड़े लोग एमवी एक्ट में संशोधन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं ।
Mirror News