पूर्व CM हरीश रावत के खिलाफ CBI दर्ज करेगी FIR, एजेंसी ने अदालत को दी ये जानकारी
सीबीआई पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ FIR दर्ज करेगी, एजेंसी की ओर से यह जानकारी नैनीताल उच्च न्यायालय में दी गई ! 2016 में अपनी सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त के एक स्टिंग के सार्वजनिक होने के बाद रावत के खिलाफ सीबीआई प्राथमिक जांच कर रही थी, सीबीआई की जांच के खिलाफ हरीश रावत की ओर से नैनीताल उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई थी, इसी सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत को बताया कि वो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने जा रही है।
2016 में हरीश रावत सरकार के कई विधायकों के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था, जिसके खिलाफ हरीश रावत उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में चले गए थे। राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल ने हरीश रावत के स्टिंग मामले की सीबीआई जांच करने के आदेश दिए थे, बाद में उच्चतम न्यायालय से रावत की सरकार बहाल होने के बाद हरीश रावत कैबिनेट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश को रद्द कर दिया था और पूरी जांच को एसआईटी से कराने की घोषणा की थी लेकिन केंद्र से मंजूरी नहीं मिलने के कारण सीबीआई इस मामले में तबसे प्राथमिक जांच कर रही है। इसके बाद सीबीआई की जांच को रद्द करवाने के लिए हरीश रावत ने अदालत में याचिका दायर की थी, इस याचिका की हाल की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत को बताया कि एजेंसी ने अपनी प्राथमिक जांच पूरी कर ली है और अब वो पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने जा रही है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)