उत्तराखंड : तेज रफ्तार कार ने 15 बच्चों को रौंदा, स्काउट-गाइड के हैं सभी बच्चे
उत्तराखंड में एक कार ने सड़क पर चल रहे स्काउट-गाइड के 15 बच्चों को बुरी तरह रौंद दिया। कार तेज रफ्तार में थी और घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया।
ये घटना उत्तराखंड के रिषिकेश की है, यहां रायवाला में स्काउट गाइड के करीब 15 बच्चों को देहरादून से जा रही एक कार ने बुरी तरह रौंद दिया। रायवाला में पिछले 6 दिन से इन बच्चों का कैंप चल रहा था, आज ही कैंप खत्म हुआ और ये बच्चे हरिद्वार जाने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे। तभी एक तेज रफ्तार कार इन बच्चों को रौंदती हुई निकल गई। जिसमें 15 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।
इन बच्चों को आनन-फानन में ऋषिकेश के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, कुछ बच्चों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने हरिद्वार के शांतिकुंज के पास कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )