पहाड़ पर चलती कार का स्टेयरिंग फेल, चमत्कार ने बचाई 5 जिंदगियां, 2 थे छोटे बच्चे
Closed
उत्तराखंड में अल्मोड़ा से चमोली की तरफ जा रही कार संख्या यूके 11ए, 2947 का बिजोरिया बैंड के पास स्टेयरिंग लॉक हो गया। कार का स्टेयरिंग लॉक हो जाने के कारण कार खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। स्टेयरिंग लॉक होते ही कार खाई की तरफ एक पेड़ से टकराकर रुक गई। कार पेड़ में नहीं अटकी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
कार को चालक पुरुषोत्तम कुमार चला रहा था। जिसमें उसकी पत्नी, साली और दो बच्चे मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने लोगों की सहायता से सभी को कार से बाहर निकाला। हालांकि किसी को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )