उत्तराखंड खरीदेगा 300 बसें यूपी से, त्रिवेंद्र कैबिनेट ने महंगाई भत्ता बढ़ाकर कर्मचारियों को दिया तोहफा
उत्तराखंड में परिवहन निगम के पास बसों की किल्लत को दूर करने की दिशा में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है, राज्य कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से 300 बसों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी गई है। ये 1 जनवरी 2019 से लागू होगा ।
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसलों में उधम सिंह नगर के हरिपुरिया, तोमरिया, बोर में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने को मंजूरी मिली, इसके लिए केंद्र द्वारा प्लांट पर खर्च किया जाएगा । उत्तराखंड परिवहन में संविदा के माध्यम से 367 लोगों को रखे जाने को मंजूरी मिली है, टिहरी विस्थापितों के पानी और सीवरेज बिल कैबिनेट ने माफ कर दिए, 10000 लोगों को इसका फायदा मिलेगा ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News