Skip to Content

उत्तराखंड : कंडक्टर ने सवारी को चलती बस से बाहर फेंका, वजह जानकर पुलिस भी हैरान

उत्तराखंड : कंडक्टर ने सवारी को चलती बस से बाहर फेंका, वजह जानकर पुलिस भी हैरान

Closed
by March 9, 2019 All, News

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सिटी बस चलाने वालों की यात्रियों से अभद्रता काफी बढ़ चुकी है, ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को हुई जब कंडक्टर ने एक सवारी को बस से बाहर फेंक दिया सवारी को काफी चोट आई है उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय अखबारों में भी इस खबर को प्रमुखता दी जा रही है, अखबार दैनिक जागरण के अनुसार शहर कोतवाली के लक्ष्मण चौक चौकी इंचार्ज बृजपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में कुछ लोगों ने बताया कि एक युवक सिटी बस से गिर गया है। उसे काफी चोट आई है। कांस्टेबिल मनोज कुमार व तेज सिंह को मौके पर भेजा गया, जहां से उसे दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

युवक की पहचान विक्की पुत्र प्रकाश निवासी खुड़बुड़ा के रूप में हुई। उसने बताया कि वह फेरी लगाने का काम करता है। शुक्रवार को वह बल्लीवाला से सिटी बस पकड़कर कांवली रोड होते हुए सहारनपुर चौक तक आने के लिए सवार हुआ। वह बस के पिछले दरवाजे से बैठने के बजाय कंडक्टर के पास वाले दरवाजे से घुस गया। इसके बाद चालक बिफर पड़ा, वह बार-बार उसे बस से उतरने को कहने लगा। उसने मना किया तो कंडक्टर आगबबूला हो गया और उससे मारपीट करते हुए बस से नीचे धकेल दिया। पुलिस ने बताया कि युवक के सिर और कान में चोट आई हैं। विक्की के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। सिटी बस के मालिक को भी सूचना दे दी गई। चालक और परिचालक की पहचान कर ली गई।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media