उत्तराखंड : पहाड़ पर चलती बस का स्टेयरिंग लॉक, चालक ये नहीं करता तो जाती 28 लोगों की जान
उत्तरकाशी जिले में आज एक चलती बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया, इस कारण बस सड़क पर अनियंत्रित हो गई, एक मोड़ पर बस सड़क से नीचे लुड़क गई। इस बस में 28 यात्री सवार थे , बस नदी की ओर झूलने लगी लेकिन तभी चालक की एक सूझ से सभी की जान बच पाई।
ये घटना गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी ब्लॉक अंतर्गत डबराणी के समीप की है, यहां तीर्थयात्रियों से भरी एक बस स्टेयरिग लॉक होने से अनियंत्रित हो गई। ये बस 28 यात्रियों को लेकर उत्तरकाशी से गंगोत्रीधाम के लिए जा रही थी। जब बस के आगे के दो पहिए नीचे भागीरथी की ओर झूलने लगे तो इस दौरान चालक ने तुरंत बस से उतरकर पीछे के पहियों पर पत्थर लगा दिए। घटना से बस में सवार सभी यात्रियों में चीखपुकार मच गई। काफी मेहनत से बस में सवार यात्रियों को उतारा गया, इस बस में अलग-अलग राज्यों के तीर्थयात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुक्की के एक होटल में ठहराया गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)