उत्तराखंड : ब्रेक फेल होने के बाद पलटी स्कूल बस, चालक की सूझबूझ से बची बच्चों की जान
एक स्कूल बस का पहाड़ में सड़क पर ब्रेक फेल हो गया, इससे बस में कोहराम मच गया, चालक ने बस सड़क किनारे पहाड़ से टकरा दी, लेकिन इससे पहले चालक ने बस में बैठे बच्चों को आगाह कर दिया, इसी कारण बच्चों की जान बच सकी।
ये घटना पिथौरागढ़ जिले के बेड़ीनाग की है, बेड़ीनाग-राईआगर सड़क में एक स्कूल बस के ब्रेक फेल हो गये, गनीमत यह रही कि उस वक्त बस में सिर्फ 2 बच्चे सवार थे, बस चालक को जैसे ही ब्रेक फेल होने का पता चला उसने दोनों बच्चों को निर्देश दिए कि वह बस में सीट को टाइट से पकड़ कर बैठ जाएं। इसके बाद बस चालक हरिश्चंद्र ने बस को सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा दिया, बस पहाड़ी से रगड़ते हुए धीरे हो गई और सड़क पर पलट गई। बस की गति धीमी होने के कारण बस में मौजूद बच्चों को बहुत हल्की चोट आई, यह बस बेड़ीनाग के एक निजी स्कूल की थी। सड़क पर बस पलटने के कारण वहां पर काफी जाम लग गया, जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से 2 घंटे बाद खुलवाया जा सका। यह घटना शुक्रवार शाम की है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)