उत्तराखंड : पहाड़ पर चलती बस में ड्राइवर- कंडक्टर झगड़े, बस गिरी, फैला मौत का मातम
उत्तराखंड में चलती बस में ड्राइवर और कंडक्टर के झगड़े के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, मिल रही जानकारी के अनुसार बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ने शराब पी रखी थी और दोनों इस यात्रा के दौरान लगातार झगड़ रहे थे। झगड़े के कारण बस गहरी खाई में गिर गई ,जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं मंगलवार को उत्तराखंड के कोटद्वार में बैजरो से कोटद्वार जा रही बस खाई में गिर गई थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। ये बस जीएमओयू की थी जो रीठाखाल के पास बेकाबू होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
अब इस दुर्घटना के सिलसिले में एक नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बस सवार घायलों के हवाले से बताया कि बैजरो से चलने के वक्त से ही चालक और परिचालक में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। पूरे रास्ते यही चलता रहा, हादसे के वक्त भी परिचालक की तरफ देखकर चालक उससे बहस कर रहा था, तभी बस खाई में लुढ़क गई। दोनों के शराब के नशे में होने की भी चर्चा घायलों ने की।
इसके अलावा उत्तराखंड रोडवेज के चालकों को लेकर भी सही खबर नहीं आ रही है, दिल्ली से पहाड़ की ओर जाने वाली दो बसों के साथ जो हादसे सामने आए हैं वह आपकी रूह हिला देंगे। इन बसों के ड्राइवर रास्ते में शराब पीकर धुत हो गए थे और बस भी नहीं चला पा रहे थे। एक बस के मामले में तो एक यात्री ने बस चलाकर उसे रुद्रपुर तक पहुंचाया, वहीं दूसरी बस के मामले में हल्द्वानी से एक अलग ड्राइवर बस को लाने के लिए मुरादाबाद भेजा गया। कुल मिलाकर उत्तराखंड में चालकों के नशे में होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैंं जो कहीं ना कहीं एक चिंता का विषय है।Some part of cover image is representative only.
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)