Uttarakhand बीजेपी ने अपने उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री को किया पार्टी से निलंबित, पीएम मोदी को लिखा था पत्र
उत्तराखंड भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष लाखी राम जोशी को पार्टी से बाहर कर दिया गया है साथ ही नोटिस देकर जवाब भी मांगा गया है । आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा था और सीएम की सीबीआई जांच की मांग की थी ।
लाखी राम जोशी ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे और पीएम से शिकायत की थी । लाखी राम जोशी ने सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करते हुए पद से मुक्त करने का आग्रह किया था । वरिष्ठ नेता लाखी राम जोशी ने सीएम की निष्पक्ष जांच की मांग की । लाखी राम जोशी ने खत में लिखा था कि उत्तराखंड में भाजपा की छवि दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है और पार्टी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंशीधर भगत ने बयान देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है । साथ ही नोटिस भी भेजा है और जवाब भी मांगा गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)