Uttarakhand बीजेपी उम्मीदवार नरेश बंसल ने भरा राज्यसभा के लिए पर्चा, जीतना तय
नरेश बंसल द्वारा उत्तराखण्ड से राज्यसभा के लिए विधानसभा में नामांकन दाखिल किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत व अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।
दरअसल 25 नवंबर को उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है, जिसके वर्तमान सांसद राज बब्बर हैं, प्रदेश के राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए इस सीट पर बीजेपी का जीतना तय है, बीजेपी ने नरेश बंसल को अपना उम्मीदवार बनाया है, नरेश बंसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और वर्तमान में राज्य में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष हैं। राजनीतिक तौर पर माना जा रहा है कि बीजेपी ने इससे राज्य में सामाजिक समीकरण बैठाने की कोशिश की है, उत्तराखंड से पहली बार कोई वैश्य समाज के व्यक्ति को बीजेपी ने राज्य सभा भेजने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस की ओर से इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जा रहा है, उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं की ओर से बताया गया है कि राज्यसभा के लिए हो रहे निर्वाचन में विधायकों की संख्या को देखते हुए बीजेपी की जीत तय है इसलिए कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)