गढ़वाल विश्वविद्यालय ने छात्रों को परीक्षा के लिए तो बुला लिया, लेकिन खुद पेपर छापना भूल गया
क्या आपने कभी सुना है कि कोई विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजित करे और परीक्षार्थियों को बुला ले, लेकिन खुद पेपर छापना भूल जाए। जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तराखंड के गढ़वाल विश्वविद्यालय में । शुक्रवार को सवेरे विश्वविद्यालय में बीएससी तृतीय सेमेस्टर बायोकेमेस्ट्री की परीक्षा आयोजित की गई थी, कई दिनों तक अपनी पूरी तैयारी करने के बाद छात्र भी सवेरे समय पर श्रीनगर स्थित विश्वविद्यालय के बिरला परिसर पहुंच गये, लेकिन यहां आकर छात्रों ने पाया कि जहां परीक्षा होनी है वो सभी कमरे बंद हैंं और वहां विश्वविद्यालय की तरफ से कोई भी नहीं है ।
यह सब देख कर छात्र काफी परेशान हो गए, उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से बात की तो पता चला कि इस विषय का प्रश्न पत्र छापना ही विश्वविद्यालय भूल गया, ऐसा आपको कम ही सुनने को मिलेगा। किसी कारणवश अगर परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव भी होता है तो विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रों को समय रहते बताया जाता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो पाया, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही साफ दिख रही है।
Mirror News