उत्तराखंड में बहुत बड़ा हादसा, पहाड़ के नीचे दबने से सात मजदूर मरे तीन घायल
शुक्रवार का दिन उत्तराखंड के लिए काफी खराब रहा, यहां एक बड़ा हादसा हो गया, रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाड़ा के पास एक चट्टान टूटने से उसके नीचे आकर सात लोगों की मौत हो गई! दरअसल रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर ऑल वेदर रोड का काम चल रहा था, बांसवाड़ा के पास एक जेसीबी मशीन और 16 से ज्यादा मजदूर सड़क पर काम कर रहे थे, तभी सड़क पर एक चट्टान टूट कर गिर गई, जिसमें 7 मजदूर दब गए और कुछ घायल हो गए ।
घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और 7 लोगों के शव निकाल लिए गए, और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया । आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस वक्त ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है जिसके कारण रुद्रप्रयाग – गौरीकुंड हाईवे पर जगह-जगह मजदूर और जेसीबी मशीन काम पर लगे हुए हैं । घायलों को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। ये घटना शुक्रवार दिन की है । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये हैं ।
Mirror News