उत्तराखंड : जंगल में गश्त कर रहे कर्मचारी को बाघ ने बनाया निवाला, 4 घंटे बाद आधा खाया शव मिला
उत्तराखंड से एक बुरी खबर आ रही है यहां जंगल में गश्त कर रहे वन विभाग के एक कर्मचारी को बाघ ने अपना निवाला बना लिया है। कर्मचारी दोपहर में गश्त करने के वक्त गायब हो गया था, करीब 4 घंटे बाद कर्मचारी का आधा खाया शव बरामद हुआ है।
ये घटना कोटद्वार से लगे टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कालागढ़ रेंज की है, यहां बीट वॉचर सोबन सिंह(23) पुत्र मेहरबान सिंह रोज की तरह जंगल में गश्त कर रहा था, लेकिन गश्त करते-करते अचानक दिन में 2:30 बजे उसका संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया, उसके बाद से ही वन विभाग की टीम पूरे जंगल में बीट वॉचर को खोज रही थी। शाम को करीब 5:00 बजे उसका क्षत-विक्षत शव नजर आया, जिसको बाघ आधा खा चुका था । शव को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। The cover image is representative only.
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )