उत्तराखंड – एक ही दिन में भालू ने किया चार लोगों पर हमला, दो की हालत गंभीर
रविवार के दिन उत्तराखंड में चार लोगों पर भालू ने हमला कर दिया, कोटद्वार के यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम बंचूरी में सुनीता देवी नाम की महिला पर भालू ने हमला कर दिया, वो जंगल में घास लेने गई थी, महिला की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ गांव वालों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया, फिलहाल महिला का कोटद्वार अस्पताल में इलाज चल रहा है । वहीं चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के ताजपुर गांव में भालू ने तीन गांव वालों को घायल कर दिया । घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दो ग्रामीणों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । दरअसल रविवार दोपहर 1 बजे के करीब रघुवीर राम, खड़क राम और उत्तम सिंह लकड़ी लेने के लिए जंगल में गए थे कि अचानक भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह उनकी आवाज सुन कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया ।
वहीं पिछले साल दिसंबर में उत्तरकाशी के चिन्यालीसौर गांव में जंगल में गये एक वयस्क पर भालू ने हमला कर दिया, उसके शोर मचाने और गांव के लोगों के पहुंचने के कारण उस शख्स को बचा लिया गया । पिछले साल नवंबर में जोशीमठ के आर्मी कैंट में एक कर्नल पर भालू ने हमला कर दिया था, फौज का ये कर्नल शाम के वक्त रूटीन सैर पर निकला था, हमला इतना खतरनाक था कि कर्नल को हैलीकॉप्टर के जरिये सेना के दिल्ली अस्पताल भिजवाना पड़ा । अकेले उत्तरकाशी में ही अप्रैल 2018 के बाद तीन लोगों पर भालू जानलेवा हमला कर चुका है । नवंबर के महीने में लैंसडाउन और केदारनाथ में भालू ने जानवारों पर भी हमला किया था ।
वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों में भालू के लिये आहार कम होने के कारण भालू इंसानों पर हमला कर रहा है, ऊंचाई वाले इलाकों में खासकर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फ के कारण भी भालू निचले इलाकों में आ गया है, वहीं नवंबर-दिसंबर और जनवरी का महीना भालू या गुलदार जैसे जानवरों के लिये प्रजनन का होता है और ऐसे में जंगलों में जानवर हिंसक हो जाते हैं, इसलिये इस समय पर विशेष खयाल रखना जरूरी है ।
Mirror News