उत्तराखंड बीजेपी में हुआ बड़ा बदलाव, नये प्रदेश अध्यक्ष के निशाने पर 2022 चुनाव
उत्तराखंड बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ है आज देहरादून स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुए चुनाव में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को सर्वसम्मति से उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। भगत अजय भट्ट का स्थान लेंगे जो इस समय नैनीताल से सांसद हैं। चुनाव के लिए बनाए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उनके नाम की घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद थे। Banshidhar Bhagat, New State BJP president, Uttarakhand
जानकारों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय और जातीय समीकरण बिठाते हुए बंशीधर भगत का चुनाव किया है। भगत नैनीताल जिले से कई बार विधायक रहे हैं वह 1970 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और उसके बाद 1989 से विधायक रहते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड सरकार में मंत्री भी रहे हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)