उत्तराखंड : रोपाई के खेत में करंट फैला, महिला की मौत, 2 लोग और 4 बैल झुलसे
उत्तराखंड में खेत में रोपाई के दौरान ट्रांसफार्मर की सपोर्ट वायर से हल टकराने के कारण पानी से भरे पूरे खेत में करंट फैल गया, इस घटना में हल चला रही एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोग झुलस गए। घटना में चार बैल भी झुलस गए, जिसमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया।
ये घटना उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की है, अमस्यारीकोट निवासी चंदन सिंह की पत्नी गीता मंगलवार सुबह गांव के ही रमेश सिंह पुत्र अमर सिंह और शेर सिंह पुत्र राम सिंह के साथ खेत में रोपाई को गई थी। खेत में पानी भरने के बाद वह रोपाई के लिए बैलों से हल जोतने लगी। इस दौरान हल का जुआ ट्रांसफार्मर में लगी सपोर्ट वायर में फंस गया। गीता ने जुआ निकालने के लिए बैलों को हांका और जैसे ही बैलों ने जोर लगाया तो सपोर्टिंग वायर हिला और 11 केवी लाइन के जंफर से छू गया। इससे सपोर्ट वायर में होता हुआ करंट पानी से भरे खेत में फैल गया। करंट की चपेट में आकर गीता, रमेश और शेर सिंह झुलस गए । शोर शराबा सुन गांव के लोग भी खेत पर पहुंचे और घायलों को तुरंत ही जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया और अन्य दो घायलों को अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है। गीता का पति चंदन सिंह घर पर नहीं था इसलिए उसे इस घटना की सूचना दे दी गई है । वहीं 2 दिन पहले ऐसी ही एक घटना में कपकोट में ट्रांसफार्मर के सपोर्ट वायर से एक छात्र को करंट लग गया था, जिसके बाद वो झुलस गया। इन दोनों घटनाओं के बाद लोगों में बिजली विभाग को लेकर काफी गुस्सा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया, इस घटना में चार बैल भी झुलस गए, जिसमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )