Uttarakhand दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी जमीन में जिंदा दफन, इलाके में शोक की लहर
आजादी के सात दशक बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आजीविका चलाने, जिंदा रहने के लिए आज भी ऐसे जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं। बागेश्वर जनपद के कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत जगथाना गांव में एक दंपति की मिट्टी के टीले के नीचे दबने से मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पति-पत्नी 30 वर्षीय देवेंद्र सिंह दानू पुत्र जशोद सिंह तथा उनकी 25 साल की पत्नी गीता देवी घर बनाने के लिए मिट्टी खोद कर लाने के लिए पास के जंगल में गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन हुई तो रात्रि करीब आठ बजे मिट्टी के टीले के पास कुछ खनन से संबंधित औजार मिलने से दोनों के दबने की पुष्टि होने पर उनकी मिट्टी के ढेर के नीचे तलाश हुई। इसकी जानकारी ग्राम प्रहरी ने एसडीएम प्रमोद कुमार और पुलिस को दी।
आखिर रात एक बजे दमकल, एसडीआरएफ और पुलिस ने दोनों के शवों को निकाला। रात में पंचनामा भरने के बाद शवों को जिला मुख्यालय लाया गया। इधर बुधवार को दोनों के शवों को जिला मुख्यालय लाकर पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस घटना से पूरे गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर है। घटना पर विभिन्न संगठनों से गहरा दुख जताया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)