Skip to Content

कश्मीर : 24 घंटे में सेना ने ढेर किये 8 आतंकवादी, घाटी में आतंकरोधी कार्रवाई तेज

कश्मीर : 24 घंटे में सेना ने ढेर किये 8 आतंकवादी, घाटी में आतंकरोधी कार्रवाई तेज

Closed
by March 22, 2019 News

आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के सघन अभियान में जम्मू- कश्मीर में पिछले 24 घंटो में बड़ी सफलता मिली है। राज्य में चार मुठभेड़ों में आठ आतंकी सुरक्षाबलों के हाथों मारे गये हैं। बारामूला और हाजिन में दो दो आतंकी मारे गए हैं जबकि सोपियां और सोपोर में एक एक आतंकी ढेर किए गए । बंदीपोर जिले के हाजिन में एनकाउंटर के दौरान एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जिसे आतंकियों ने बंधक बना लिया था। आतंकियों ने इलाके में एक घर पर लोगों को बंधक बना लिया था। परिवार और स्थानीय औकाफ समिति के सदस्य और एक मजिस्ट्रेट को मुठभेड़ स्थल पर लाया गया था ताकि छिपे हुए आतंकवादियों को समझा कर बंधकों को को रिहा करवाया जा सके। दो बंधकों में से एक, एक नाबालिग लड़की, सुरक्षाबलों के संयुक्त प्रयास से निकाला लिया गया जबकि आतंकियों ने नाबालिग लड़के को नहीं छोड़ा। गुरुवार की शाम शुरू हुए इस एनकाउंटर में दोनों आतंकी भी मारे गए। रात भर चले ऑपरेशन के दौरान हुई गोलीबारी के बाद घर की तलाशी के दौरान दो आतंकवादियों और नाबालिग लड़के का शव बरामद हुआ।

उधर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। दक्षिण कश्मीर में शोपियां के इमामसाहिब इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू कर दिया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। मृत आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसका संबंध किस आतंकवादी समूह से था ।

उधर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी सज्जाद खान को गिरफ्तार किया है। 27 साल का सज्जाद खान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है। वह पुलवामा अटैक की साजिश रचने वाले मास्टर माइंड के संपर्क में था। सज्जाद खान को पुलिस ने लालकिला के पास गुरूवार रात को दबोचा। पकड़ा गया संदिग्ध पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुद्दसिर का करीबी बताया जा रह है, जिसे हाल ही में सेना द्वारा मार गिराया गया था।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media