बछेन्द्री पाल, प्रीतम भरतवांण और अनूप साह को पद्म पुरस्कार, पढ़िए और किसको क्या मिला
इस साल के पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है और गर्व की बात है कि उनमें तीन नाम उत्तराखंड के भी शामिल हैं, पर्वतारोही बछेन्द्री पाल को पद्मभूषण से सम्मानित किया जाएगा तो वहीं जागर सम्राट और लोक गायक प्रीतम भरतवांण को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा । अपनी फोटोग्राफी के लिए मशहूर अनूप साह को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन पुरस्कारों की घोषण की गई है, जल्द ही राष्ट्रपति द्वारा पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा ।
आपको बता दें कि चमोली जिले की रहने वाली बछेन्द्री पाल ने 23 मई 1984 को एवरेस्ट फतह किया और वो एवरेस्ट पर विजय पाने वाली पहली महिला बनीं, उन्हें 1984 में पद्मश्री और 1986 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । गढ़वाल के प्रीतम भरतवांण को जागर सम्राट के रूप में जाना जाता है, अपनी लोकगायकी और जागर के लिए वो मशहूर हैं और उत्तराखंड की संस्कृति को दुनियाभर में फैला रहे हैं । नैनीताल के अनूप साह अपनी फोटोग्राफी के लिए मशहूर हैं और फोटोग्राफी में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं ।
इस बार केन्द्र सरकार ने जिन पुरस्कारों की घोषणा की है उनमें चार लोगों को पद्म विभूषण, 14 को पद्म भूषण और 94 लोगों को पद्मश्री देने का ऐलान किया गया है । तीजनबाई, अनिलकुमार मणिभाई नाइक, बलवंत मोरेश्वर और इस्माइल उमर को पद्म विभूषण दिया गया है । कुलदीप नैयर (मरणोपरांत), बछेंद्री पाल, एक्टर मोहन लाल, इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायण, सुखदेव सिंह ढींढसा, करिया मुंडा और हुकुमदेव नारायण यादव समेत 14 लोगों को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। कादर खान (मरणोपरांत), मनोज वाजपेयी, सुनील छेत्री, प्रभुदेवा, गौतम गंभीर, एस जयशंकर, शंकर महादेवन, पहलवान बजरंग पूनिया समेत 94 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि इस बार भी इन पुरस्कारों के लिए जनता की ओर से नामांकन मंगाए गये थे ।
भारत रत्न
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने एक साथ तीन भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होंगे। उनके साथ जनसंघ के प्रमुख नेता व सामाजिक कार्यकर्ता रहे नानाजी देशमुख और अपनी गायिकी से पूर्वोत्तर के साथ-साथ देशभर में दिलों पर राज करने वाले भूपेन हजारिका को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। देशमुख और हजारिका को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जाएगा।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News