औली हो रहा प्रस्तावित FIS स्कीइंग रेस के लिए तैयार, स्कीइंग स्लोप के होमोलोगेशन का निरीक्षण हुआ
सब कुछ ठीक रहा तो 2020 में उत्तराखंड के औली में अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता होगी, इसके आयोजन के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं। बुधवार को अंतरार्ष्ट्रीय स्कीइंग फेडरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने औली के स्कीइंग स्लोप का निरीक्षण किया। अंतरराष्ट्रीय स्कींइग फेडरेशन के मुख्य इंस्पेक्टर जेरार्ड बर्नाड यहां पहुंचे थे, उन्होंने औली स्कीइंग स्लोप के होमोलोगेशन का निरीक्षण किया, इसके अलावा बर्नाड ने रोप-वे के जरिए पूरे स्कीइंग क्षेत्र को भी देखा।
आपको बता दें कि होमोलोगेशन, स्कीइंग स्लोप की परीक्षण प्रक्रिया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग आयोजन से पहले होती है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग फेडरेशन के विशेषज्ञ ने उत्तराखंड सरकार को स्कीइंग स्लोप को लेकर जरूरी सुझाव दिए। इस मौके पर राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। पूरी कोशिश है कि 2020 की शुरुआत में यहां पर स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू हो जाए, इसके लिए जरूरी निरीक्षण प्रक्रिया तेज हो गई है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)