Uttarakhand विधायक दुष्कर्म मामले में महिला का ऑडियो वायरल, सुनिए ऑडियो और पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड में विधायक महेश नेगी प्रकरण सुर्खियों में बना हुआ है, इस मामले में अभी पुलिस जांच की प्रक्रिया चल रही है लेकिन इस सब के बीच पीड़ित महिला और एक पुलिस के सिपाही के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में सिपाही महिला को बता रहा है कि उसको हरिद्वार से ले जाकर देहरादून के विधायक हॉस्टल में तमंचे के बल पर धमकी दी गई, दरअसल सिपाही पीड़ित महिला का परिचित लग रहा है और सिपाही इस वायरल हुए ऑडियो में बता रहा है कि उसको देहरादून के विधायक हॉस्टल में पीड़ित महिला को मनाने के लिए दबाव बनाया गया, उसके मना करने पर उसका वीडियो बनाया गया और दबाव डालकर वीडियो में अपनी मनपसंद का बयान दिलवाया। ऑडियो के अनुसार जो बात निकल कर आ रही है उसके अनुसार इस बयान को बाद में पुलिस को भी सौंपा गया है। आगे देखिए ऑडियो…
दरअसल द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, महिला का आरोप है कि महेश नेगी से उसकी एक बेटी भी है और वह उस बेटी और महेश नेगी का डीएनए टेस्ट करवाना चाहती है, इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में तहरीर देने के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं ऑडियो के सामने आने से अब हड़कंप मचा हुआ है। आगे सुनिए ऑडियो….
वहीं इस मामले की जांच देहरादून में डीआईजी अरुण मोहन जोशी के आदेश के बाद विशेष जांच प्रकोष्ठ अब इस मामले की जांच कर रहा है। प्रकोष्ठ की ओर से महिला को बयान देने के लिए भी बुलाया गया है, इस बीच वायरल हुए ऑडियो पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी का बयान भी आया है। डीआईजी का कहना है कि एसआइएस ने जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ऑडियो क्लिप की जांच कराई जा रही है। यदि सिपाही यह कह रहा है कि उससे जबरन बयान दर्ज कराए गए थे तो यह गलत है। इसके लिए कंपनी कमांडर को नोटिस भेजा गया था और कानूनी तौर पर उसे यहां बुलाकर बयान दर्ज हुआ थे। जिनके बीच बातचीत सामने आ रही है, उन सभी के पॉलीग्राफ टेस्ट कराए जाएंगे। आगे सुनिए ऑडियो ( मिरर उत्तराखंड ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता )…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)