उत्तराखंड – सेना ने सिर्फ पांच दिन में बनाया टूटे पुल को, सिविल प्रशासन को आईना
उत्तराखंड के देहरादून में सेना ने एक टूटे हुए पुल को सिर्फ पांच दिनों में तैयार कर दिया, ये पुल कुछ दिनों पहले भारी बरसात के वक्त टूट गया था । दरअसल ये पुल गढ़ी कैंट के घट्टीखोला में बना है । मंगलवार को उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल भाष्कर कलिता ने इसका शुभारंभ किया ।
सेना के साथ ही आम जनता के वाहन भी इस ब्रिज से होकर गुजरने लगे हैं । मुख्य अतिथि जीओसी मेजर जनरल भाष्कर कलिता ने वैली ब्रिज का निरीक्षण कर निर्माण में शामिल जवानों की तारीफ की । उन्होंने कहा कि रिकार्ड समय में वैली ब्रिज का निर्माण सिर्फ सेना के जवान ही कर सकते हैं। गढ़ी कैंट में 28 दिसंबर को बीरपुर पुल टूट गया था। पुल टूटने के बाद गढ़ी कैंट के 20 से ज्यादा गांवों का सीधा संपर्क शहर से कट गया था। इसके बाद बाणगंगा-सप्लाई मार्ग से होकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, लेकिन एक जनवरी को इस मार्ग पर भी घट्टीखोला में बने पुल पर दरारें आने से आवाजाही बंद कर दी गई, जिस कारण पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई। ऐसे में लोगों को दूसरे लंबे रास्तों से जाना पड़ रहा था ।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News