देहरादून में अतिक्रमण हटाने का महाअभियान शुरू, इन लोगों पर है खास नजर, पढ़िए
देहरादून में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए महाअभियान की शुरुआत हो चुकी है, सबसे पहले अतिक्रमण हटाने वाली टीम प्रेम नगर से इस महा अभियान की शुरुआत कर रही है !
यह अभियान 21 दिन तक चलेगा और पूरे शहर को इस अभियान को चलाने के लिए 4 जोन में बांटा गया है, राज्य सरकार के स्तर पर और जिलाधिकारी के स्तर पर समीक्षा टीम भी गठित की गई है, हर दिन सवेरे 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। अभियान के बाद सर्वेचौक स्थित आईआरटीडी सभागार में अपर सचिव (न्याय) की मौजूदगी में बैठक होगी, जिसमें समीक्षा की जाएगी कि अभियान के दौरान कितने अतिक्रमण हटाए गए और अगले दिन का रुट चार्ट तैयार किया जाएगा।
प्रेम नगर से अभियान की शुरुआत हो रही है और इसके लिए भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है । जिन लोगों ने अतिक्रमण के चिन्ह मिटाए होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)