देहरादून में गुरुवार से अतिक्रमण हटाओ महाअभियान चलेगा, कई अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई
देहरादून शहर में अब गुरुवार से सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के महाभियान की शुरुआत होने जा रही है। अपर मुख्य सचिव (लोनिवि) के नेतृत्व में एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, लोनिवि, सिंचाई, ऊर्जा, राजस्व समेत अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय से अभियान की रूप-रेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
शहर में उन अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है, जिनके कार्यकाल के दौरान हटाए स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण हो गया है। उच्च न्यायालय ने शहर में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के साथ ही सरकार को उन अफसरों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिनके कार्यकाल में कब्जे हुए थे। दरअसल देहरादून में सरकारी भूमि पर काफी अतिक्रमण हुए हैं और जहां अतिक्रमण हटाए भी गए वहां दोबारा अतिक्रमण हो गए हैं ।सरकार और न्यायालय की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी अब आने वाले समय में अतिक्रमण हटाओ अभियान में कोई कोताही बरतने के पक्ष में नहीं हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)