सिर्फ 11 साल के अंश नेगी ने उत्तराखंड को किया गौरवान्वित, पूरे देश में मिली है पहली रैंकिंग
उत्तराखंड के अंश नेगी बैडमिंटन के अंडर थर्टीन कैटेगरी में देश के नंबर वन शटलर बन गए हैं, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में अंश ने पहला स्थान हासिल किया है, 11 वर्षीय अंंश नेगी देहरादून के टच वुड स्कूल में छठी क्लास के छात्र हैं। 5 साल की उम्र से अंश ने बैडमिंटन सीखना शुरू कर दिया था । अंश अपनी प्रतिभा के चलते 2018 से प्रकाश पादुकोण अकैडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। अंश के पिता अनुपम नेगी व्यवसाई हैंं जबकि माता मंजू नेगी उनके साथ बैडमिंटन खेलने में पूरा सहयोग करती हैं।
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हॉल ही में अंडर-13 आयु वर्ग की रैंकिंग जारी की है। इसमें देहरादून के अंश नेगी ने 774 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र के ओम व तीसरे स्थान पर तमिलनाडु के प्रणव राम है।
(हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News