Skip to Content

उत्तराखंड की इस बेटी के लिए खास था गणतंत्र दिवस, हमेशा याद रहेगा ये दिन

उत्तराखंड की इस बेटी के लिए खास था गणतंत्र दिवस, हमेशा याद रहेगा ये दिन

Be First!
by January 26, 2019 News

उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली अंशी असवाल के लिए 26 जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ, इस दिन उसने गणतंत्र दिवस तो मनाया, लेकिन ये उसके बाकी गणतंत्र दिवस से अलग था। इस बार अंशी मौजूद दी राजपथ पर और उसने इस परेड को देखा पीएम बॉक्स से। पीएम बॉक्स यानी कि वो बॉक्स जहां प्रधानमंत्री बैठते हैं। इस बॉक्स में इस बार अंशी भी मौजूद थींं, जहां से उसने राजपथ पर होने वाली परेड का पूरा आनंद लिया और देश की आन बान और शान के नजारे देखे।

दरअसल प्रधानमंत्री कार्यालय हर साल देश भर से 100 ऐसे छात्र-छात्राओं को बुलाता है जो मेरीटोरियस होते हैं और उनको मौका मिलता है राजपथ पर उस बॉक्स में बैठने का जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्य अतिथि बैठते हैंं। उत्तराखंड से इस बार इन छात्रों में अंंशी का चयन किया गया था।

अंशी दून विश्वविद्यालय में पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड एमबीए कोर्स की छात्रा है। वह अपने बैच की टॉपर है।

अंशी का परिवार देहरादून के बंजारावाला में रहता है। पिता बीडी विनोद असवाल सीआरपीएफ के रिटायर्ड अफसर हैं। मां हेमलता असवाल और पूरे परिवार को अंशी के पीएम बॉक्स तक पहुंचने की बधाई देने वालों का तांता लगा है।

( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Mirror News

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media