मिलिए उत्तराखंड की पहली महिला रेल पायलट से, ट्रेन चलाने में महारत हासिल कर रही हैं ये
उत्तराखंड की बेटियां किसी से कम नहीं हैं, देश की रक्षा हो या हो प्रशासनिक सेवा, जहाज उड़ाना हो या सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना, हर जगह उत्तराखंड की बेटियां अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी हैं। आज हम आपको उत्तराखंड की एक ऐसी ही बेटी से मिलवाते हैं जिसे उत्तराखंड की पहली महिला ट्रेन लोको पायलट बनने का सौभाग्य मिला है।
पहाड़ की इस बेटी का नाम है अंजलि शाह। अंजली मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रिकड़ीखाल के बामसू गांव की रहने वाली हैं और फिलहाल उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है ।
अंजली ने बताया कि उन्होंने बचपन में ही ट्रेन को देखकर ये ठान लिया था कि वो ट्रेन चालक बनेंगी, असिस्टेंट लोको पायलट अंजलि फिलहाल ट्रेनिंग पर हैं और वो अभी ट्रेन के मुख्य चालक की मदद से ट्रेन चला रही हैं ।
दरअसल, 6 महीने की बेसिक ट्रेनिंग के बाद अंजलि को हरिद्वार-ऋषिकेश में बतौर असिस्टेंट लोको पायलट नियुक्त किया गया है, एक साल तक असिस्टेंट रहने के बाद अंजलि लोको पायलट बन जाएंगी ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )