हल्द्वानी – नैनीताल वालों को लगेगा दूध का झटका, पढ़िए कितना महंगा हुआ आंचल दूध
नैनीताल- हल्द्वानी और आसपास के लोगों को दूध झटका देने वाला है, दरअसल नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी ने दूध और दूध से बने उत्पादकों के दामों में वृद्धि की है, पढ़िए क्या हैं नये रेट…
फुल क्रीम दूध की कीमत अब 46 रुपए से बढ़कर 48 रुपए प्रति किलो होगी, स्टैंडर्ड दूध की कीमत 38.50 रुपए के बजाए अब 41 रुपए प्रति किलो वहीं आंचल ने 430 रुपए प्रति किलो में मिलने वाले घी के दाम 450 रुपए प्रति किलो कर दिये हैं, जबकि पनीर का दाम 310 रुपए से बढ़कर 325 रुपए प्रति किलो हो गया है, दही 60 रुपये किलो से बढ़कर 70 रूपये प्रति किलो में मिलेगी। 24 नवंबर से नई दरें लागू हो जाएंगी।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)