Uttarakhand पहाड़ में घर में लगी आग में महिला की दर्दनाक मौत, पूरे इलाके में शोक की लहर
उत्तराखंड में एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से एक 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई और मकान में रखा सामान पूरा खाक हो गया, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, दुकान में आग लगने से वृद्धा की मौत होने से पूरे गांव में शोक की लहर है। मकान में पांच अन्य लोग भी रहते थे, लेकिन घटना के वक्त वो मकान में नहीं थे इसलिए उनकी जान बच गई।
ये घटना अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के विनता भतौरा गांव की है, यहां 75 वर्षीय भगवानी देवी तीन मंजिला मकान में अपने दो बेटों, दो बहुओं और एक पोती के साथ रहती थी। सोमवार सवेरे के वक्त जब दोनों बेटे और बहू खेत में काम करने गए हुए थे तो उस वक्त घर में आग लग गई। घर की गौशाला में मौजूद वृद्ध की पोती ने घर में आग लगी देखी तो गांव वालों को चिल्लाकर खबर दी, इसके बाद गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे, साथ ही वृद्धा के दोनों बेटे और बहू भी पहुंच गए। किसी तरह आग बुझाई गई, उसके बाद घर में जाकर देखा तो वृद्ध महिला दम तोड़ चुकी थी।
घटना के बाद प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे, इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है, आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)