अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए अच्छी खबर, अल्मोड़ा में विश्वविद्यालय, पिथौरागढ़ और बागेश्वर कैंपस कॉलेज
अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा में सोबन सिंह जिना महाविद्यालय अब सोबन सिंंह जीना विश्वविद्यालय बन गया है। राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उत्तराखंड में अल्मोड़ा कैंपस को अल्मोड़ा विश्वविद्यालय का दर्जा देने का विधेयक सरकार की ओर से पास कर राज्यपाल के पास भेजा गया था। राजभवन और सरकार के बीच में कुछ संशोधन किए जाने के बाद राज्यपाल की ओर से इस विधेयक को मंजूरी दे दी गयी है। राज्यपाल की मंजूरी मिलने और सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अब अस्तित्व में आ गया है। पिथौरागढ़ महाविद्यालय, पिथौरागढ़ केंपस बन गया है। इसी तरह बागेश्वर में स्थित महाविद्यालय भी कैंपस बन गया है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत के महाविद्यालय और कैंपस अब सोभन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अधीन होंगे।
आपको बता दें कि कुमाऊं के क्षेत्र में राज्य सरकार से संबंधित सभी महाविद्यालय और कैंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय के अधीन थे, वर्तमान विधेयक में बताया गया है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों और कैंपस की संख्या काफी ज्यादा होने के कारण अल्मोड़ा में एक अलग विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)