चंपावत – पिथौरागढ़ से सटी नेपाल सीमा पर अलर्ट, पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की आशंका
खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार चंपावत और पिथौरागढ़ जिले से सटे नेपाल की सीमा से पाकिस्तानी जैश के आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं, इसको देखते हुए दोनों ही जिलों में सीमा पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ( SSB) के साथ साथ राज्य पुलिस के अधिकारियों को भी इस सिलसिले में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए गए हैं।
इसी सिलसिले में चंपावत में एसपी धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने संवेदनशील भारत-नेपाल सीमा का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि सीमा पर पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं। इन दिनों पुलिस को सीमा पर विशेष जांच अभियान चलाने के अलावा सीमा पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। एसपी ने बैराज पर लगाई गई नई स्कैनर मशीन (एक्सरे बैगेज मशीन) का भी निरीक्षण किया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)