उत्तराखंड के लिए काफी लाभकारी हो सकती है राज्य सरकार की ये योजना, कार्यान्वयन प्रक्रिया तेज
उत्तराखंड सरकार ने पहाड़ों पर एयर एंबुलेंस चलाने की तैयारी तेज कर दी है, एंबुलेंस को सरकार राज्य और निजी क्षेत्र के सहयोग से चलाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है ! गंभीर रूप से घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज दिया जा सके, इसके लिए ऋषिकेश स्थित एम्स ट्रॉमा सेंटर के पास एक आधुनिक हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है, वही हल्द्वानी और श्रीनगर जैसी जगहों पर भी राज्य सरकार बड़े अस्पतालों के पास हेलीपैड्स को दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है ।
उत्तराखंड का अधिकतर हिस्सा पहाड़ी है और दूरदराज के इलाकों में आए दिन वाहन दुर्घटनाएं और दूसरी प्राकृतिक आपदाएं होते रहती हैं। जिला अस्पतालों में गंभीर घायलों के लिए अनुकूल स्थिति नहीं होने के कारण जरूरत होती है कि घायलों को जल्द से जल्द बड़े अस्पतालों में पहुंचाया जाए। इस स्थिति में अगर सड़क से एंबुलेंस के जरिए या किसी वाहन के जरिए घायलों को बड़े अस्पतालों में ले जाने की कोशिश की जाती है तो काफी दुर्गम स्थिति होने और दूरी होने के कारण घायलों को बचाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर राज्य सरकार एयर एंबुलेंस की इस योजना को सही तरीके से कार्यान्वित कर पाए और कम से कम हर जिले में एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था हो, वहीं पहाड़ी इलाकों में हेलीपैड्स की संख्या बढ़ाई जाए तो दुर्घटनाओं की स्थिति में राज्य सरकार की ये योजना लाभदायक साबित हो सकती है।
Mirror News