उत्तराखंड : करवाचौथ के दिन बुरा हादसा, कार गिरने से महिला की मौत, 3 लोग घायल
उत्तराखंड में करवा चौथ के दिन एक बुरा हादसा हुआ है, एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
यह घटना उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर हुई है, मिल रही जानकारी के अनुसार शिक्षक बगसारी धनारी निवासी भजन सिंह(45) पुत्र भाव सिंह की पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद बृहस्पतिवार को वह अपनी अल्टो कार से वापस उत्तरकाशी लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे राड़ी टॉप से नीचे उतरते समय उन्होंने रास्ते से नेपाली मूल के मुरारी, उनकी पत्नी अंजली और बेटे गोपी को अपनी कार में लिफ्ट दी।कुछ दूर आगे आने के बाद हरेती बैंड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब पचास मीटर गहरे खड्डे में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में सवार चारों लोग छिटक गए और कार में आग लग गई।
उनकी कार के पीछे चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे पुलिसवालों की कार चल रही थी, दुर्घटना को देखते ही पुलिस वालों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और चारों लोगों को नजदीक में चिन्यालीसौड़ के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया, बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)