उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसे में घर का अंतिम चिराग बुझा, 3 में से 2 जवान बेटों की पहले ही हो चुकी मौत
उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए ! घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, इस दुर्घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसके माता-पिता दुखों के बोझ के तले दब चुके हैं ! दरअसल इस माता-पिता के लिए उनका ये पुत्र उनकी अंतिम उम्मीद के रूप में था।
दरअसल उत्तराखंड में सिदोली से गौचर की तरफ जा रही एक जीप के ब्रेक फेल हो जाने से गुरुवार को जीप सड़क पर पलट गई थी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि सात लोग घायल हो गए थे।
सड़क दुर्घटना में खरसांईं ग्राव निवासी प्रेम सिंह चौधरी (70) और पत्नी हेमा देवी के तीसरे बेटे की मौत हुई है। आईटीबीपी में सेवारत रहे प्रेम सिंह के ऊपर तो दुखों का पहाड़ टूट चुका है, करीब 10 साल पहले उनके बड़े बेटे (30 वर्ष) का निधन हो गया। इस दर्द से प्रेम सिंह उबर भी नहीं पाए थे कि छह साल बाद उनके दूसरे बेटे (28) की अचानक मौत हो गई। वह अविवाहित था। दो बेटों की मौत के बाद परिवार में तीसरा बेटा अशोक सिंह चौधरी ही बुजुर्ग माता-पिता का सहारा था, लेकिन बृहस्पतिवार को हुए सड़क हादसे में अशोक की मौत के बाद से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर पर नाते-रिश्तेदारों और लोगों की भीड़ लगी हुई है, लेकिन माता-पिता दोनों बेशुध हैं, उनके लिए तो जैसे उनकी दुनिया खत्म हो गई है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )