उत्तराखंड : इन्होंने लोकल ड्राइवर से कहा कुछ ऐसा कि चली गई इनकी जान, आप ऐसा न करें
सात लोग इनोवा कार में सवार होकर उत्तराखंड की सड़क पर सफर कर रहे थे, सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, कार को एक स्थानीय ड्राइवर चला रहा था, लेकिन तभी इन लोगों में एक ऐसी गलती कर दी जिसके कारण 3 लोगों की जान चली गई ! आप भी ध्यान रखें, जब भी आप उत्तराखंड की सड़कों पर सफर करें, इस तरह की गलती ना करें। आपकी गलती आपकी जान के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है।
नैनीताल जिले के रामनगर में कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास दिल्ली निवासी सुधीर गर्ग अपनी पत्नी शिखा गर्ग, बेटे अर्पित और अपने साढ़ू विकास केडिया, उनकी पत्नी रचना केडिया, बेटी सुहानी, वान्या के साथ रविवार को मरचूला स्थित सलोना रिजॉर्ट जा रहे थे।
तभी रास्ते पर पड़ने वाले धनगढ़ी नाले में भारी बारिश के कारण काफी पानी आ गया, इस जगह पर कोई पुल नहीं होने के कारण पानी सड़क के ऊपर बहने लगा। स्थानीय ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और पानी कम होने का इंतजार करने लगा। लेकिन सवार लोगों को काफी जल्दी थी, शिखा और विकास ने स्थानीय ड्राइवर पर दबाव बनाया कि वह पानी के ऊपर से इनोवा कार को ले चले, ड्राइवर ने इंकार किया लेकिन इन लोगों ने काफी दबाव बनाया। जिसके बाद ड्राइवर ने सड़क से नदी में तब्दील हो चुके धनगढ़ी नाले में अपनी इनोवा कार को आगे बढ़ा दिया। कुछ देर आगे बढ़ते ही पानी का तेज बहाव कार को बहाने लगा और देखते ही देखते कार पानी में बह गई।
प्रशासन ने आसपास के लोगों की मदद से सुधीर, अर्पित, सुहानी, वान्या और कार चालक संजय कपूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। शिखा का शव बरामद हुआ। कार सवार विकास केडिया और उनकी पत्नी रचना केडिया नाले के तेज पानी में ओझल हो गए थे। बाद में दोनों के शव भी बरामद कर लिए गये।
आप भी ध्यान रखें, उत्तराखंड की सड़कों पर अगर आप सफर कर रहे हैं तो ड्राइवर पर किसी तरह का दबाव बनाने की कोशिश ना करें।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)