
उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत और 9 लोग घायल
उत्तराखंड में आज एक यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए ।दुर्घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें….
( नमस्कार, www.mirroruttarakhand.com को मिल रहे आपके अभूतपूर्व सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। जल्द ही हम अपने साहित्यिक वर्ग में कुमाऊंंनी और गढ़वाली भाषा से जुड़ी सामग्री को प्रोत्साहित करने जा रहे हैं, आप लोगों से अपील है कि अगर आप कुमाऊंनी और गढ़वाली भाषा में साहित्य की किसी भी विधा में कुछ लिखते हैं और उसे उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो अपनी रचना और अपने बारे में जानकारी mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें !)
ये दुर्घटना देवप्रयाग जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एनएचपीसी दफ्तर के पास हुई है, एक टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर यहां खाई में गिर गया, वाहन में चालक व उन्नाव के तीन श्रद्धालुओं समेत 10 लोग सवार थे, दुर्घटना में वाहन चालक व उन्नाव के एक बुजुर्ग यात्री की जान चली गई। चालक की पहचान 54 वर्षीय रतनलाल पुत्र गढ़ीराम रेलवे रोड ,ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना में मुन्ना सिंह निवासी ग्राम सेम कर्णप्रयाग, उनकी पुत्री सपना पत्नी अनुज निवास लखनऊ, दिशा पंवार उर्फ तृष्णा निवासी रुद्रप्रयाग, बलवीर चंद्र निवासी ग्वाड़ (गोपेश्वर), धनेश केष्टवाल निवासी लक्ष्मणझूला ऋषिकेश व भूपेंद्र पंवार निवासी महेंद्रगांव कीर्तिनगर सहित उन्नाव (उत्तर प्रदेश) निवासी रामकुमार चतुर्वेदी, ललितकुमार, और वीरेंद्र कुमार घायल हो गए।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)