उत्तराखंड : कुमाऊं रेजीमेंट के फौजी की कार दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी की मौत, खुद घायल, छुट्टी पर आया था फौजी
छुट्टी पर घर आए कुमाऊँ रेजीमेंट के एक फौजी की कार उस वक्त पहाड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वह अपनी पत्नी को घुमाने के लिए ले गया था। इस दुर्घटना में कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी और फौजी की पत्नी की मौत हो गई, जबकि फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया। फौजी को पहले हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया, उसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बरेली के बड़े अस्पताल भेज दिया गया।
आपको बता दें कि फौजी मनोज सिंह (28) पुत्र खुशाल सिंह पिथौरागढ़ जिले के गणेश चौक बेड़ीनाग के रहने वाले हैं और सात कुमाऊं रेजीमेंट में सैनिक हैं। इन दिनों वो अपनी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर से छुट्टी पर आए हुए थे। शुक्रवार को मनोज अपनी पत्नी सोनिका सिंह के साथ कार से कौसानी घूमने गए। शनिवार को मनोज पत्नी के साथ कुलारंगचौड़ स्थित अपनी ससुराल पहुंचे। शाम को अचानक मनोज ने पत्नी सोनिका से बेड़ीनाग अपने घर चलने को कहा। करीब सात बजे वह कुलारंगचौड़ से बेड़ीनाग के लिए रवाना हो गए। कुलारंगचौड़ से दो किमी दूर रतमोली के पास अचानक मनोज की कार अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई।
घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने दोनों पति-पत्नी को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले पत्नी ने दम तोड़ दिया। घायल फौजी को पहले हल्द्वानी, फिर बरेली के लिए रेफर कर दिया गया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )